स्कूलों में शिक्षक दिवस की धूम, गुरूजनों को किया गया सम्मानित

स्कूलों में शिक्षक दिवस की धूम, गुरूजनों को किया गया सम्मानित

बंशीधर न्यूज

मेराल : प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को शिक्षाविद सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्म दिवस सह शिक्षक दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कई शिक्षण संस्थानों में गुरूजनों को सम्मानित किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई।

प्रखंड मुख्यालय के एस डी मेमोरियल एकेडमी, एस जी एन मॉडर्न किंडर गार्डन, एस बी एकेडमी, हाई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गुरूजनों को उपहार एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। एस डी मेमोरियल एकेडमी में सेवानिवृत शिक्षक उमाशंकर तिवारी, राम लखन तिवारी सुरेंद्रनाथ चौबे, सुरेंद्रनाथ मिश्रा तथा सीताराम भगत को अंग वस्त्र, कलम एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर विद्यालय के निदेशक ब्रजेश कुमार मिश्रा, भाजपा नेता संजय भगत, रितेश चौबे, डॉ लालमोहन, कलम अहमद, विनोद प्रसाद, प्राचार्य अरुण कुमार, अमरेंद्र कुमार मिश्रा आदि ने आदि गुरु शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रेरित किया।

मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गान, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा.... आदि संगीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा चंदा कुमारी तथा सनाया ने किया।