डीसी ने जिला स्तरीय शुल्क समिति के गठन को लेकर की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के तहत जिला स्तरीय शुल्क समिति के गठन के लिये बैठक की गई। साथ ही पीएस पोषण (मध्याह्न भोजन) योजना अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटि के लिये बैठक कर बिन्दुवार समीक्षा की गई।
सर्वप्रथम झारखण्ड शिक्षा न्यायाधिकरण (संशोधन) अधिनियम, 2017 के आलोक में शुल्क समिति गठित करने के संबंध में बैठक की गई, जिसमें समिति के गठन के लिये झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम 2017 की धारा 7 (अ) (1) के आलोक में सरकार द्वारा निजी विद्यालयों द्वारा लगाये गये शुल्क विनियमित करने हेतु प्रत्येक विद्यालय स्तर पर फीस समिति तथा अधिनियम की धारा 7 (अ) (2) के आलोक में निर्धारित शुल्क के विरुद्ध विद्यालय स्तरीय शुल्क समितियां प्रबंधन द्वारा निर्दिष्ट किये गये।
उक्त अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के आलोक में डीसी श्री जमुआर ने 15 दिनों के अंदर जिला स्तरीय शुल्क समिति गठित करने के लिये पूर्व में ही निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में जिला स्तरीय शुल्क समिति गठित किया गया। समिति के अंतर्गत डीसी अध्यक्ष, डीईओ पदेन सदस्य-सदस्य सचिव (माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिये), जिला शिक्षा अधीक्षक पदेन सदस्य-सदस्य सचिव (प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के लिये), डीटीओ पदेन सदस्य, सनदी लेखाकार (चार्टड एकाउंटेंट) सदस्य, निजी विद्यालय के दो प्राचार्य सदस्य, दो माता पिता समिति द्वारा नामित सदस्य तथा संबंधित क्षेत्र के सांसद एवं विधायक सदस्य के रूप में शामिल हैं।
इसके बाद पीएस पोषण (मध्याह्न भोजन) योजना अंतर्गत जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी हेतु बैठक में बिन्दुवार समीक्षा की गई। जिसमें विद्यालयों द्वारा एसएमएस के माध्यम से मध्याहन भोजन संचालन की सूचना उपलब्ध कराने, पीएस पोषण (मध्याहन भोजन) योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रखण्डवार खाद्यान्न वितरण, पीएस पोषण (मध्याहन भोजन) योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 का माहवार ऑन लाईन डाटा एंट्री, प्रखण्ड स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटि की बैठक की समीक्षा एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में किचेन-सह-स्टोर मरम्मति की अद्यत्न स्थिति आदि की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चिनिया, रमना एवं रमकंडा समेत शिक्षकगण मौजूद थे।