एफसीआई गोदाम का उप सचिव ने किया निरीक्षण

एफसीआई गोदाम का उप सचिव ने किया निरीक्षण

बंशीधर न्यूज

भवनाथपुर : झारखंड सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के उप सचिव रामकृष्ण कुमार ने शनिवार को भवनाथपुर स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) गोदाम का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण झारखंड सरकार के सचिव द्वारा जारी उस निर्देश के आलोक में किया गया, जिसमें राज्य के सभी गोदामों की स्थिति, साफ-सफाई एवं रख-रखाव की समीक्षा करने को कहा गया था।

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में उप सचिव रामकृष्ण कुमार ने बताया कि सरकार गोदामों की स्थिति सुधारने को लेकर गंभीर है। इसी क्रम में भवनाथपुर एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान गोदाम में साफ-सफाई से लेकर भंडारण की स्थिति तक की जांच की गई। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां या त्रुटियां पाई गई हैं, उन्हें एक निर्धारित फॉर्मेट में भरकर विभाग को सौंपा जायेगा, ताकि आवश्यक सुधार की दिशा में कदम उठाया जा सके।

निरीक्षण के दौरान एजीएम (एफसीआई) शिव कुमार यादव एवं गोदाम ऑपरेटर दुर्गेश ठाकुर भी उपस्थित थे। दोनों अधिकारियों ने उप सचिव को गोदाम की मौजूदा स्थिति, स्टॉक की मात्रा और भंडारण प्रक्रिया की जानकारी दी।

उप सचिव ने साफ तौर पर निर्देश दिया कि गोदाम की साफ-सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाय और अनाज की गुणवत्ता बनाये रखने के लिये आवश्यक सभी उपाय किये जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनता तक गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित खाद्यान्न पहुंचे, इसलिये गोदामों की स्थिति में सुधार अति आवश्यक है।