अबुआ आवास के लापरवाह लाभुकों पर प्रशासन सख्त, 85 लाभुकों को भेजा नोटिस

अबुआ आवास के लापरवाह लाभुकों पर प्रशासन सख्त, 85 लाभुकों को भेजा नोटिस

नीलू चौबे

श्री बंशीधर नगर : प्रखंड प्रशासन ने अबुआ आवास के लापरवाह लाभुकों के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। बीडीओ अदिती गुप्ता ने फर्स्ट फेज में अबुआ आवास के 85 लाभुकों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करने की हिदायत दी है।

यहां बताते चलें कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम आवास योजना से वंचित वैसे गरीब जिन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया था वैसे लोगों को पक्का मकान देने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2023-24 अबुआ आवास योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत नगर ऊंटारी प्रखंड में 624 लाभुकों को अबुआ आवास की स्वीकृति दी गई थी।

स्वीकृति मिलने के बाद लाभुकों के बैंक खाते में प्रथम किस्त के रूप में 30 हजार रुपये की राशि का भुगतान की गई थी। राशि भुगतान के बाद लाभुकों ने आवास निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। अधिकांश लाभुक प्लिंथ लेबल का कार्य पूर्ण कर डोर लेबल के लिये कार्य कर रहे हैं। वैसे लाभुकों को दूसरे किस्त की राशि का भी भुगतान शुरू कर दिया गया है। किन्तु कई लाभुक ऐसे हैं जो राशि लेने के बाद निर्माण कार्य शुरू नहीं किया।

अंत में ब्लॉक प्रशासन उनके विरुद्ध कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। बीडीओ ने 85 लाभुकों कधवन के 16, भोजपुर के 4, हलिवंता के 9, पिपरडीह के 3, कुंबाखुर्द के 10, कोलझिकी के 8, कुशडंड के 27 एवं चितविश्राम के 8 को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि नोटिस के बाद भी आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने पर समझ जायेगा की लाभुक को आवास की आवश्यकता नहीं है एवं सरकारी राशि गबन करने की मंशा है।

बीडीओ ने कहा है कि कार्य नहीं करने की स्थिति में लाभुक के विरुद्ध कार्रवाई के लिये उच्च अधिकारियों को सूचित किया जायेगा। साथ ही लाभुक से संपूर्ण भुगतेय राशि की वसूली (सूद सहित) वसूली की जायेगी। साथ ही उक्त लाभुक के स्थान पर प्रतीक्षा सूची से दूसरे योग्य लाभुकों को इस योजना का लाभ दे दिया जायेगा।