विधायक अनंत की पहल पर भवनाथपुर के तीन स्कूलों के परीक्षा केंद्र परिवर्तित : कमलेश्वर

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : विधायक अनंत प्रताप देव के पहल पर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र तीन स्कूलों के परीक्षा केंद्रों को परिवर्तित कर दिया गया है। यह जानकारी विधायक प्रतिनिधि सह शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय ने प्रेसवार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि एसपीडी हाईस्कूल हरिहरपुर, आश्रम आवासीय बालिका विद्यालय मझिगावां और अपग्रेडेड हाईस्कूल मेरौनी के मैट्रिक परीक्षा का केंद्र अब मिडिल स्कूल हरिहरपुर में होगा।
श्री पांडेय ने बताया कि पहले एसपीडी हाईस्कूल का कांडी, मझिगावां का लमारी एवं मेरौनी का परीक्षा केंद्र कांडी में था। जिस कारण यहां के छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने काफी दूर जाना पड़ता था। जिसे लेकर यहां के लोगों ने विधायक अनंत प्रताप देव से मिलकर परीक्षा केंद्र हरिहरपुर में कराने की मांग की थी। जिसे लेकर विधायक ने डीसी को परीक्षा केंद्र बदलने के लिये पत्र लिखा था। विधायक की पहल पर परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक डीसी की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी।
जिस बैठक में परीक्षा केंद्र बदलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि विधायक ने हरिहरपुर क्षेत्र की जनता को सौगात दी है। जनता से किये हरेक वायदे को पूरा करने में विधायक लगे हुये हैं। परीक्षा केंद्र बदले जाने से छात्र छात्राओं समेत क्षेत्र की जनता में खुशी है। प्रेसवार्ता में झामुमो नेता विश्वनाथ पाल, दीपक कुमार, दशरथ बैठा सहित अन्य लोग मौजूद थे।