तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात में तीन लोग घायल, चार पशुओं की मौत

बंशीधर न्यूज
मेराल: प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को तेज बारिश के साथ अलग-अलग हुई वज्रपात की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि चार पशुओं की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देवगाना बसस्टैंड के समीप एक शीशम पेंड़ पर हुये बज्रपात से मुख्तार अंसारी 40 वर्ष पिता सलीम अंसारी तथा कविता कुमारी 18 वर्ष पिता अजय चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल दोनों को मेराल सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया। दूसरी वज्रपात की घटना तेनार गांव में हुई जिसमें सोनम देवी 22 वर्ष पति राकेश कुमार घायल हो गई। जिसका इलाज संगबरिया स्थित एक निजी अस्पताल में किया गया। इसी तरह थाना मुख्यालय के शिव मंदिर छठ घाट एवं छवआना टोला के दोहर में वज्रपात की घटना हुई जिसमें भिखू पटवा एवं शंभू राम की गाय मर गई है।
साथ ही गोबरदहा गांव में वज्रपात से रामप्रताप कोरवा के दो बैलो की मौत हो गई। इस संबंध में सीओ यशवंत नायक ने बताया कि वज्रपात की घटना में तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। पीड़ित परिवारों से आवेदन मिलने पर सरकारी प्रावधान के अनुसार आपदा प्रबंधन राहत कोष से सहायता देने की कार्रवाई की जाएगी।