छात्र, नौजवानों के उत्साह से विरोधियों की नींद उड़ गई है : मंत्री मिथिलेश

छात्र, नौजवानों के उत्साह से विरोधियों की नींद उड़ गई है : मंत्री मिथिलेश

एक हजार से अधिक युवाओं, छात्र-छात्राओं व महिलाओं ने थामा झामुमो का दामन

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : हेमंत सरकार द्वारा राज्य में चलाई जा रही जनहित की योजनाओं एवं गढ़वा में हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों से प्रभावित होकर एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं, नौजवानों, महिला एवं पुरुषों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया है। गढ़वा विधायक व झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहना कर झामुमो में शामिल किया।

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा सहित पूरे झारखंड में हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों से प्रभावित होकर नौजवानों छात्र-छात्राओं, महिला, पुरुष सभी का रुझान काफी तेजी से झामुमो की ओर बढ़ा है। झामुमो के प्रति छात्र, नौजवानों के बढ़ते उत्साह एवं रुझान से विरोधियों की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा कि गढ़वा की जनता, छात्र, नौजवान, गरीब, किसान, महिलाओं के हित सहित क्षेत्र की आधारभूत संरचनाओ के विकास से सभी लोग प्रभावित हैं।

आज के समय में सभी को विकास चाहिये। धोखेबाजों एवं बहुरूपियों को जनता अच्छी तरह से पहचान चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव में गढ़वा की जनता बहुरुपियों की जमानत जब्त करायेगी। उधर एआइएमआइएम के दो सौ से अधिक युवाओं ने झामुमो का दामन थाम लिया।

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के उचरी मोहल्ला के दो सौ से अधिक युवकों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर झामुमो में शामिल किया।