समाहरणालय में खुला एटीएम

समाहरणालय में खुला एटीएम

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय डाल्टनगंज के सौजन्य से गढ़वा समाहरणालय में लगाये गये एसबीआई एटीएम का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। शुभारंभ डीसी शेखर जमुआर ने फीता काटकर किया। इस दौरान डीसी ने एसबीआई एटीएम की विशेषताओं की जानकारी लेने के उपरांत इसके सफल संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

डीसी ने कहा कि एसबीआई का एटीएम लग जाने से समाहरणालय आने वाले आमजनों एवं कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। समाहरणालय में एटीएम की सुविधा नहीं होने से अधिकारी, कर्मचारी एवं यहां आने वाले अन्य लोगों को असुविधा हो रही थी। पैसों की निकासी के लिये उन्हें अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था। एटीएम शुरू होने से सभी को सुविधा होगी।

मौके पर भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव, डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम कुमार झा, चीफ मैनेजर डिपॉजिट एंड वास् कुमार सुमित, चीफ मैनेजर गढ़वा प्रशांत श्रीवास्तव, लीड बैंक मैनेजर सत्यदेव कुमार रंजन, चैनल मैनेजर प्रत्युष कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।