नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर शहर के अहिपुरवा में नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शिवघोष कर रहे थे। कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर झरिवा नदी गयी।

जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर श्रद्धालु राजा पहाड़ी शिव मंदिर पहुंचे जहां विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद वापस मंदिर में लाकर कलश स्थापित की गई। इस दौरान मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता नित्यानंद चौब पत्नी लक्ष्मी चौबे मौजूद थे। वहीं विद्वान पंडित प्रेमशंकर मिश्रा, देवराज मिश्रा सहित तीन अन्य विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना कराया।

मंदिर समिति के अध्यक्ष नित्यानंद चौबे ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की जायेगी। इसी दिन रूद्राभिषेक और रात्रि में 12 घण्टे का अखंड कीर्तन भी किया जायेगा। 9 मार्च को हवन व भंडारा का आयोजन होगा।

उस दौरान शेष नारायण तिवारी, उपेंद्र तिवारी, मधु बाला देवी, रविशंकर तिवारी, गौरी शंकर तिवारी, रविरंजन तिवारी, अवधेश उपाध्याय, मिथिलेश तिवारी, उमेश तिवारी, योगेंद्र तिवारी, दीपक तिवारी, कृष्णा तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।