केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एशोसिएशन की बैठक

केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एशोसिएशन की बैठक

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर: गढ़वा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसिएशन के जिला कार्यकारिणी की बैठक राजा पहाड़ी शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुई। बैठक में जिला कमिटी के लोगों के साथ साथ स्थानीय दवा दुकानदार उपस्थित थे। बैठक में दवा दुकानदारों के समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए एशोसिएशन के अध्यक्ष आद्या शंकर पाण्डेय ने कहा कि सभी दवा दुकानदार नियमों का शतप्रतिशत अनुपालन करें।

आपके साथ किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो संघ आपके साथ खड़ा है। आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का अवश्य पालन करें। जिला कमिटी के लोगो ने अस्वस्थ चल रहे दवा कारोबारी सिधेश्वर लाल अग्रवाल के घर जाकर उनका कुशल क्षेम जाना और साल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया।

बैठक में सचिव नंदकिशोर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप, पूर्व कोषाध्यक्ष संतोष दुबे, संरक्षक मुरली गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, दीपक तिवारी, तौकीर आलम, प्रमोद कुमार, अमरेंद्र कुमार, राधे रमण चौबे, श्रवण ठाकुर, अमन कुमार, सुनील कुमार, गौतम वर्मा, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।