डीसी ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं

डीसी ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : जिला दण्डाधिकारी सह डीसी शेखर जमुआर ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी एवं उसके निष्पादन के लिये संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान, अनुकम्पा आधारित नौकरी समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुये लोगों की समस्या सुनी गई।

साथ ही यथाशीघ्र उनके समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के लिये संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। सर्वप्रथम प्रखंड खरौंधी के ग्राम सुंडी से आये बसंत मिंज ने अपने आवेदन के माध्यम से डीसी को बताया कि उन्हें 15 वें वित्त से मुखिया के द्वारा चबूतरा निर्माण कराने को मिला था, जिसका कार्य दो माह पूर्व हो चूका है, लेकिन अभी तक उन्हें इसकी राशि का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने डीसी से होली पर्व को देखते हुये इसका भुगतान कराने का अनुरोध किया।

रंका के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय से आई आशा कुमारी तिग्गा ने अपना आवेदन देते हुये डीसी को बताया कि उनके आवासीय विद्यालय में अनाथ, एकल माता-पिता, गरीब, उग्रवादी प्रभावित क्षेत्र तथा सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चे अध्ययनरत है। उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की कमी है। इस विद्यालय में चाहारदीवारी भी नहीं है। वे अकेले एक सौ छात्रों का देखभाल करती है।

अतः उन्होंने डीसी से छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर अन्य कस्तूरबा विद्यालय की भांति इस विद्यालय में भी दो होमगार्ड उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। जनता दरबार में आमजनों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित 20 से अधिक मामले प्राप्त हुये। कुछ मामलों को लेकर डीसी श्री जमुआर ने टेलीफोन माध्यम से संबंधित पदाधिकारी से बात कर आवश्यक निर्देश दिया तथा शेष आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान के लिये उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।