साप्ताहिक बाजार में महुआ शराब की खुलेआम बिक्री

साप्ताहिक बाजार में महुआ शराब की खुलेआम बिक्री

जितेंद्र यादव

डंडई: थाना क्षेत्र के जरही सप्ताहिक बाजार रविवार के दिन खुलेआम दुकान लगाकर शराब की बिक्री जोरों पर किया जा रहा है। जरही के हरियारा मैदान में केवल शराब व मांस की खुलेआम बाजार लगता है। इस दौरान लोग बाजार में बेखौफ हो कर जगह-जगह शराब की दुकान लगा कर शराब की बिक्री करते है। वही बाजार में बड़े पैमाने पर मांस की भी बिक्री होती है। कच्चा मांस को बाजार में ही बनाने की दुकान लगा हुआ।

शराबी अपना-अपना टोली बना कर चखना के साथ खुलेआम शराब का सेवन करते हैं। इसमें सबसे ज्यादा युवाओं को शराब पीते देखा गया। बाजार में  शराब की दुकान लगा धड़ल्ले शराब की बिक्री किया जा रहा है। जिसका सबसे अधिक प्रभाव नए उम्र के युवा पर पड़ रहा है। शराब खरीद कर बगल चखना रख बड़े मजे से महुआ का शराब पी रहे हैं। वही शराब विक्रेता बाजार में बेखौफ होकर शराब की बिक्री जोरों पर करते नजर आ रहे हैं।

 जरही सप्ताहिक बाजार रविवार के पूरे दिन हरियारा मैदान में जगह-जगह पर भैंट में महुआ का शराब रख बिक्री किया जाता है। वही ग्रामीणों का कहना है कि जरही के हरियारा मैदान केवल शराब व मांस का बाजार बना हुआ है।बाजार में बड़े पैमाने पर शराब के धंधेबाज का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है। बाजार में खुलेआम कई जगह शराब की बिक्री हो रही है। शराब की बाजार में दूर-दूर से लोग शराब पीने आते है।

शराबी नशे के दशा में धुत होकर बाजार करने आए लोगों को परेशान करते हैं। शराब के माफियाओं और शराबियों के चलते कम उम्र के बच्चे भी शराब पीने लग रहे हैं। जिससे माहौल खराब होते जा रहा है। वही शराब पी रहेे लोगों को देख अपने अभिभावकों के साथ बाजार करने आए बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। शराबी नशे की दशा में धुत बाजार करने आए महिलाओं व युवतियों पर फब्तियां कसते हैं।