कुआं से लोटा निकालने के चक्कर में पिता पुत्र की दम घुटने से मौत

बंशीधर न्यूज
हुसैनाबाद : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बड़ेपुर पंचायत के सहियारा गांव में सूखे कुआं से लोटा निकालने के चक्कर में पिता पुत्र की मौत दम घुटने से हो गई। मृतकों में 65 वर्षीय जगत रजवार एवं उनके 32 वर्षीय पुत्र मुन्ना के नाम रजवार शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओ गौरांग महतो, सीओ पंकज कुमार, बीडीओ सुनील कुमार, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनेश राम के अलावा कई पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकाला। दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडल अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह मुन्ना रजवार कुआं के पास एक लोटा लेकर कुछ काम कर रहा था। लोटा कुआं में गिरने के बाद वह उसे निकालने कुआं में उतर गया। जब काफी देर हो गई तो उसे देखने पिता जगत रजवार भी कुआं में उतर गये।
बताया जाता है की कुआं में पानी नहीं है। काफी संकरा कुआं होने की वजह से पिता पुत्र दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
उधर एसडीओ ने मृतक के आश्रितों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया पिता पुत्र दोनों की मौत दम घुटने से प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा।