रांची रोड में बिजली का आंख मिचौली की खेल से लोग परेशान

बंशीधर न्यूज
रांची रोड : एक तरफ देश नई क्रांति की ओर आगे बढ़ रहा है वही रांची रोड में लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ाई लड़ रहे है। हम बात कर रहे है रांची रोड में इन दिनों बिजली की समस्या चरम पर है। बिजली आंख मिचौली का खेल नजर आ रहा है। यहां के लोग लो वोल्टेज से काफी परेशान है। इस क्षेत्र में कई जगहों पर लो वोल्टेज तो कई बिजली रानी नजर भी नही आती है। लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
लो वोल्टेज से बहुत हो रही है परेशानी : अरविंद पाण्डेय
रांची रोड में इन दिनों लो वोल्टेज और बिजली का आंख मिचौली का खेल जारी है। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी अरविंद पाण्डेय जी ने बताया की रांची रोड में बीते की दिनों से बिजली का संकट झेल रहे है। कई क्षेत्र में बिजली नही रहती तो जहां रहती है वहां पर लो वोल्टेज से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने बताया कि लो वोल्टेज के कारण कूलर और पंखों ने काम करना बंद कर दिया है। इसके बाद भी बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिनभर बिजली का लोड बढ़ते ही घर में लगे पंखे, कूलर, फ्रिज सहित अन्य बिजली के उपकरण काम करना बंद कर देते हैं।
इससे मोहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कम वोल्टेज के चलते बिजली रहने के बाद भी न तो पानी के लिए मोटरें नहीं चल पा रही है और पंखे भी गर्मी से राहत नहीं दे पा रहे। उन्हें मोबाइल तक चार्ज करने में दिक्कत हो रही। इससे उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि सोमवार को बिजली विभाग के अधिकारियों से मिल कर एक प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपा और समस्या से अवगत कराया। विभाग के अधिकारीगण ने जल्द ही समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है।