श्री बंशीधर नगर में अरविंद मेडिकल्स क्लिनिक एंड हॉस्पिटल सील

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी एवं एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुये कथित अवैध रूप से संचालित अरविंद मेडिकल्स क्लिनिक व हॉस्पिटल को सील कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक सीएस एवं एसडीओ ने अरविंद मेडिकल्स क्लिनिक व हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्लिनिक के संचालन में कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इसे सील कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि उक्त क्लिनिक बिना वैध लाईसेंस और आवश्यक दस्तावेजों के संचालित किया जा रहा था, जो नियमों का खुला उल्लंघन है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध रूप से चल रहे निजी अस्पतालों और क्लिनिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
उस मौके पर अकाउंट मैनेजर राजीव रंजन, बिपेश राज तमांग, कौशलेश कुमार समेत कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।