मृतक मजदूर के घर पहुंचे सांसद, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

मृतक मजदूर के घर पहुंचे सांसद, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : सांसद विष्णु दयाल राम ने रविवार को जिले के मेराल में एनएच 75 पर बन रहे फ्लाईओवर निर्माण के दौरान मृतक रानीताली ग्राम निवासी चंद्रदेव राम के पुत्र सुदर्शन राम के घर पहुंचे। जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही नियमानुसार विभिन्न योजनाओं का लाभ तथा संवेदक से उचित मुवावजा दिलवाने का भी आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि मेराल में एनएच 75 पर बन रहे फ्लाईओवर में सात नंबर पिलर के पास सेटरिंग खोलते समय सुदर्शन राम गिर गया था।

घायलावस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक के परिवार वालों ने सांसद श्री राम से उचित मुआवजे की मांग की है, ताकि परिवार के लोगों का जीवन यापन ठीक से चल सके।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, शिवशंकर सिंह, ईश्वरी पाण्डेय, सांसद के निजी सचिव अलख दुबे, कौशल झा आदि उपस्थित थे।