ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निःशुल्क सत्तू बैंक का उद्घाटन

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निःशुल्क सत्तू बैंक का उद्घाटन

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : जिले में ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के आयोजक व अनेक निःशुल्क बैंकों के संस्थापक शौकत खान ने इस मौके पर गरीबों, राहगीरों व जरूरतमंदों के लिये निःशुल्क सत्तू बैंक का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 172 बटालियन के जवान ने फीता काटकर सत्तू बैंक का शुभारंभ किया।

शौकत खान ने जवानों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही उन्हें राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और गरीबों का अनोखा बैंक मैगजीन भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान जवानों ने गरीबों को स्वयं सत्तू पिलाया और गमछा भेंट किया। कई जरूरतमंदों ने जवानों संग सेल्फी ली और खुशी जाहिर की। इस दौरान सीआरपीएफ जवानों ने शौकत खान की नि:स्वार्थ सेवाओं की सराहना की और उन्हें हर सामाजिक कार्य में समर्थन देने का संकल्प लिया।

वहीं शौकत खान ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को सैल्यूट कर ऑपरेशन सिंदूर की वीरता को सलाम किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री व रक्षा मंत्री को भारत को गौरवान्वित करने के लिये आभार प्रकट किया। मौके पर कमांडेंट एनके सिंह, समाजसेवी अनिल सिंह, जिवेश सिंह, गुड्डू केशरी, साजिद खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।