बीडीओ की सख्ती के बाद पीएमश्री हाईस्कूल चित्तविश्राम के छात्र छात्राओं को मिली साइकिल

बीडीओ की सख्ती के बाद पीएमश्री हाईस्कूल चित्तविश्राम के छात्र छात्राओं को मिली साइकिल

बंशीधर न्यूज में प्रकाशित खबर का असर

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : अधिकारियों की नजर में आने और स्कूल में व्यवस्था परिवर्तन होने से पीएम श्री हाईस्कूल चितविश्राम के छात्र छात्राओं को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है। बीडीओ रौशन कुमार सख्त निर्देश पर स्कूल में ग्रीष्मावकाश होने के बाद भी 68 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। साईकिल मिलते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

 जानकारी के अनुसार पीएम श्री हाईस्कूल चितविश्राम के तत्कालीन प्रभारी हेडमास्टर अमित कुमार की लापरवाही एवं अड़ियल रवैये के कारण सरकार की ओर से कक्षा आठ के बच्चों को दी जाने वाली साइकिल सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जाने के 7 माह बाद भी बच्चों को नसीब नहीं हुआ था।

बताया जाता है कि प्रखंड कार्यालय से बच्चों को साइकिल उपलब्ध कराने के लिये विद्यालय के हेडमास्टर को कई बार सूचित किया गया था। उसके बाद भी हेडमास्टर के द्वारा साइकिल का उठाव नहीं किया गया। जबकि वैसे छात्र कक्षा 8 की परीक्षा देकर 9 वीं कक्षा में चले गए। साइकिल प्रखंड कार्यालय के गोदाम में धूल फांक रही थी, छात्र साईकिल की आस लगाये बैठे थे।

बंशीधर न्यूज में पीएम श्री हाईस्कूल चितविश्राम के प्रभारी हेडमास्टर अमित कुमार के कुकृत्यों की खबर प्रमुखता से क्रमवार प्रकाशित की गई थी। खबर प्रकाशित होने एवं शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी होने के बाद डीईओ कैसर रजा ने स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से चितविश्राम से हटाकर खरौंधी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित हाईस्कूल राजी में प्रतिनियोजित कर दिया है।

उधर बीडीओ रौशन कुमार ने साइकिल उठाव नहीं करने पर हेडमास्टर को कड़ी चेतावनी दी थी। बीडीओ की कड़ी चेतावनी के बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा आनन-फानन में प्रखंड कार्यालय से साइकिल का उठाव कर स्कूल में ग्रीष्मावकाश होने के बाद भी सोमवार को 68 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। साइकिल मिलने से सभी छात्र छात्रा प्रसन्न नजर आए। उस मौके पर सीआरपी सजंय कुमार सिंह, अजय कुमार एवं स्कूल के शिक्षक कमलेश पांडेय आदि उपस्थित थे।