झामुमो ने विधायक पर किया छह आरोपों से प्रहार, जारी किया रिपोर्ट कार्ड

झामुमो ने विधायक पर किया छह आरोपों से प्रहार, जारी किया रिपोर्ट कार्ड

झामुमो का लापता विधायक खोजो कार्यक्रम

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : झामुमो नेताओं ने इन दिनों गढ़वा के भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी पर आरोपों का बौछार तेज कर दिया है। झामुमो नेता विधायक को क्षेत्र से गायब होने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं उनके छह माह के कार्यकाल के दौरान कोई भी विकास कार्य नहीं होने का ढिढोरा पीट रहे हैं। शुक्रवार को झामुमो नेताओं ने गढ़वा जिला मुख्यालय के रंका मोड़ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

जिसमें लगाये गये बैनर में विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के विभिन्न पोजों की तस्वीर लगाई गई थी। जबकि उस बैनर पर निवेदक अथवा आयोजक का नाम अंकित नहीं था, लेकिन उस बैनर के सामने झामुमो के नेता जरूर बैठे हुये थे। झामुमो नेताओं ने राहगीरों के बीच एक पंपलेट का भी वितरण किया। पंपलेट की हेडिंग विधायक का छह महीने में छह उपलब्धि अंकित था। उसके नीचे विधायक की एक तस्वीर प्रिंट करायी गई थी। जिसमें सत्येंद्र नाथ तिवारी को अपने उनके दोनों हाथों से कान पकड़े हुये दर्शाया गया है।

पंपलेट में छह प्वाइंट भी अंकित हैं। जिसमें विधायक के क्षेत्र से गायब रहने, ठगी करने, घटना दुर्घटना के दौरान भी जनता से कोई मतलब नहीं रखने, लूट खसोट एवं कमीशन खोरी में सहयोग के लिये दबाव बनाने सरीके आरोप अंकित हैं। इस मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य धीरज दुबे ने पंपलेट में अंकित तथ्यों में मीडिया के समक्ष रखा।

मौके पर जिलाध्यक्ष शंभु राम, सचिव शरीफ अंसारी, केंद्रीय सदस्य जवाहर पासवान, तनवीर आलम, जिला कोषाध्यक्ष चन्दन जायसवाल, फुजैल अहमद, दीपमाला कुमारी, राजा सिंह, रौशन पाठक, सुनील गौतम, मनोज तिवारी, सलीम जफर, रवीन्द्र तिवारी, अविनाश दुबे, कार्तिक पांडेय, फैजुल अंसारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।