डोभा में डूबने में 9 वर्षीय बच्चे की मौत

बलराम शर्मा
मेराल: थाना मुख्यालय में रेलवे पश्चिमी क्रॉसिंग के पास डोभा में नहा रहे 9 वर्षीय बच्चा रितेश मुसहर पिता प्रमोद मुसहर का गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रितेश डोभा में नहाने के लिए गया था लेकिन पानी गहरा था और रितेश को तैरने नहीं आता था जिसके कारण वह बाहर नहीं निकल सका।
जब तक वहां लोग पहुंच पाते रितेश का शव पानी के ऊपर आ गया, जिसे आसपास के लोगों ने बाहर निकाल। जानकारी मिलने पर मेराल थाना के एएसआई सुमेर तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर पंचनामा के बाद अंत्य परीक्षण के लिए शव को गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।
मौके पर पहुंचे पूर्व जीव सदस्य वीरेंद्र प्रसाद ने घटना पर दुख जताते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया तथा मौके पर से सीओ से बात की शिव यशवंत नायक ने सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।