ट्रक में चालक का मिला शव

बंशीधर न्यूज
रमना : विशुनपुरा थाना क्षेत्र के सरांग निवासी 30 वर्षीय वाहन चालक शशि कुमार का शव गुरुवार की शाम संदिग्ध स्थिति में कोयला लदी ट्रक से बरामद किया गया है। रमना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा स्थित सदर अस्पताल भेजने के बाद अनुसंधान आरंभ कर दिया है।मृतक के भाई शिवनाथ राम के द्वारा रमना थाना पुलिस को दिए आवेदन के मुताबिक शशि सिंगरौली से कोयला लेकर क्योझर उड़ीसा के लिए निकला था।
रमना और मेराल के सीमा पर पढुआ मोड़ के समीप लाइन होटल पर गाडी के अंदर ही सो गया। शाम में एक दुसरे वाहन के चालक के द्वारा वाहन का गेट खोल कर शशि को जगाने का प्रयास किया गया गया। शशि को अचेत अवस्था में नाक से खुन बहने की स्थिति मे देखे जाने के बाद रमना पुलिस को होटल संचालक के द्वारा सूचना दिया गया। मौके पर पहुंची रमना थाना पुलिस ने शशि को इलाज के लिए रमना सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।