विश्रामपुर में कपटनीति, धनकुबेर प्रत्याशी ने वोटर का तय किया रेट

विश्रामपुर में कपटनीति, धनकुबेर प्रत्याशी ने वोटर का तय किया रेट

वोटर कार्ड दिखाओ पांच सौ रुपये पाओ, कई गांवों में वोटरों के घरों तक पैसा पहुंचा

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : मतदान की तिथि नजदीक पहुंचते ही क्षेत्र में खरीद फरोख्त की कपटनीति शुरू हो गयी है। खबर है कि ठेका पट्टा के धंधे से राजनीति में एंट्री कर विधायक बनने का ख्वाब देखने वाले एक धनकुबेर प्रत्याशी ने वोट के लिए खुलेआम पैसे का दांव खेला है। बताया गया है कि उक्त प्रत्याशी चुनाव आयोग के निर्देशों से बेपरवाह खुलेआम एक वोट पर 500 रुपये बांट रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन का यह कहना कि प्रशासन हर जगह नजर बनाए हुए है, वह यहां बिफल साबित हो रहा है। 

बताया गया है कि उक्त प्रत्याशी के स्टाफ गांव गांव जाकर वोटर कार्ड के हिसाब से 500 रुपये प्रति मतदाता नकद पैसा पहुंचा रहे हैं। प्रत्याशी के निजी स्टाफ पैसा देने के बाद संबंधित पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि विश्रामपुर में इस बार का चुनाव अन्य चुनावों के वनिस्पत काफी भिन्न है। इस बार चुनाव में पैसों बड़ा खेल शुरू हो गया है।

उक्त प्रत्याशी ठेके पट्टे से हासिल पैसों से वोट खरीद कर सत्तासुख देखने दिवास्वप्न देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पैसा बंटने की भनक मिलते ही नेताओं से ज्यादा मतदाता ही घुड़दौड़ लगा रहे हैं। संबंधित प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने का विश्वास दिलाकर पैसे ऐंठ रहे हैं। अधिकांश गांव के कम उम्र के वोटर टोली बनाकर बारी बारी से प्रत्याशी के पास पहुंच रहे हैं और पैसे लेने कामयाब भी हो रहे हैं। उसी वोटरों के आधार पर उक्त प्रत्याशी अपने वोट का कैलकुलेशन कर हार जीत का आंकड़ा तय कर फील गुड कर रहे है।

उधर मतदाताओं के साथ राजनीति से डिरेल हो चुके कुछ पुराने नेता भी अपने अनुभव की बातें बताकर उक्त प्रत्याशी से बढ़िया माल खींच रहे है। चुनाव जीतने का सपना देख रहे उक्त प्रत्याशी उनकी झांसे में आकर मोटी रकम ढील रहे है। जिससे वैसे नेताओं की भी चांदी कट रही है।

कुल मिलाकर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में पैसों का बड़ा खेल चल रहा है। रोज टूटने व जुटने का भी खेल जारी है। अब देखना है कि उक्त प्रत्याशी पैसे के दम पर इस बार विधानसभा पहुंचने में कामयाब होते हैं या हर बार की तरह इस बार भी उनकी लुटिया डूबती है।