सगमा के झामुमो नेताओं ने विधायक अनंत व ताहिर अंसारी को किया सम्मानित

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : सगमा प्रखंड के झामुमो नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने विधायक अनंत प्रताप देव व झामुमो नेता ताहिर अंसारी को पार्टी के 13 वें महाधिवेशन में केंद्रीय समिति सदस्य बनाये जाने पर खुशी प्रकट करते हुये बधाई दी है। झामुमो नेताओं ने विधायक के नगर गढ़ स्थित आवास में विधायक अनंत प्रताप देव एवं ताहिर अंसारी को शॉल ओढ़ाकर एवं श्री बंशीधर जी की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नेताओं ने पार्टी के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन एवं झामुमो अध्यक्ष हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया।
नेताओं ने कहा कि पार्टी द्वारा हमलोगों को जो भी दायित्व मिलेगा, हम ईमानदारी पूर्वक उसका निर्वहन करेंगे।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष हरिदास यादव, सचिव गोरख विश्वकर्मा, राहत हुसैन, बसंत पाल, नंदू बैठा, ललन उरांव, राजेश यादव, हीराचंद यादव, गोरख विश्वकर्मा, विजय यादव, राकेश पांडेय, मंगलेश यादव, परमानंद यादव, सुरेंद्र बैठा, मनोज बैठा, जयगोपाल यादव, गणेशी बैठा, सुभाष यादव, हजारी यादव, चंद्रिका यादव, घूरन यादव, बिनोद ठाकुर, अशोक चौबे, लोकेंद्र यादव, अशोक मेहता, अहमद अंसारी, स्वदेशी कुशवाहा, रमेश पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।