आभार यात्रा के तहत रमना पहुंचे विधायक अनंत

आभार यात्रा के तहत रमना पहुंचे विधायक अनंत

जनता ने रावण जैसे अहंकारी व्यक्ति के घमंड को किया चकनाचूर

बंशीधर न्यूज

रमना : आभार यात्रा के तहत रमना पहुंचे विधायक अनंत प्रताप देव का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ शानदार स्वागत किया। प्रखंड के सीमा में प्रवेश करते ही विधायक ने सर्वप्रथम बाबा चौहरमल एवं समाजवादी नेता स्व रामबिलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद विधायक ने भगत सिंह चौक पहुंचकर शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

तत्पश्चात विधायक ने दुर्गा मंदिर और मानस मंदिर पहुंचकर मत्था टेका तथा विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद वन परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक श्री देव ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने रावण जैसे एक अहंकारी व्यक्ति के घमंड को चकनाचूर करने का काम किया है, इसलिये वे जनता का आभार व्यक्त करने के लिये आये हैं। उन्होंने कहा कि उनके मन में किसी के प्रति प्रतिशोध की भावना नहीं है। उन्हें कोई वोट दिया हो या नहीं दिया हो लेकिन वे सबके विधायक हैं और सबका काम करने के लिये तत्पर व तैयार हैं।

विधायक ने कहा कि वे जल्द ही पंचायत और गांवो का दौरा कर जनता की समस्याओं का निदान करने का काम करेंगे।उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे जनता की हर उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने काफी संघर्ष कर अपने नेता को विधानसभा भेजने का काम किया है।

अब चुनाव में किये गये वायदे पर तेजी से काम किया जायेगा। कार्यक्रम को मुन्ना प्रसाद गुप्ता, अनुज चंद्रवंशी, रोहित वर्मा सहित कई लोगों ने भी संबोधित किया। मौके पर तुलसी सिंह, लल्लू राम, सुदेश्वर राम, बना गुप्ता, चितरंजन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।