पुरस्कार वितरण के साथ दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

खेलकूद पढ़ाई का अभिन्न अंग : अशोक विश्वकर्मा
खेल में कैरियर बनाने की अपार संभावनाएं : यासीन अंसारी
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : ब्राईट फ्यूचर स्कूल में गुरुवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। विद्यालय के संरक्षक डाॅ यासीन अंसारी एवं निदेशक अशोक विश्वकर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये विद्यालय के निदेशक अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि पढ़ाई शिक्षा का एक अभिन्न अंग है।
यह हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिये बहुत जरूरी है। हमें नियमित रूप से खेल कूद में भाग लेना चाहिये। विद्यालय के संरक्षक डॉ यासीन अंसारी ने कहा कि खेलकूद के क्षेत्र में कैरियर की बहुत संभावनाएं हैं। बहुत सारे खिलाड़ी आज पैसा के साथ-साथ नाम भी कमा रहे हैं। ब्राइट फ्यूचर के बच्चे सभी क्षेत्र में अच्छे करते हैं। अपने बच्चों की प्रतिभा देखकर मुझे गर्व होता है।
खेलकूद तीन वर्ग सब जूनियर ग्रुप, जूनियर ग्रुप और सीनियर ग्रुप में आयोजित किया गया। बालक और बालिका वर्ग के लिये अलग अलग प्रतियोगिता कराया गया। इसमें टॉफी रेस, बैलून रेस, कुर्सी रेस, 100 मी का रेस, 200 मी का रेस, 400 मी का रेस, बैक रेस, केरी लोड रेस, क्रोकोडाईल रेस, फ्रॉग रेस, जलेबी रेस, सुई धागा रेस, स्पून मार्बल रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, मैथ रेस जैसे खेलकूद शामिल थे।
शपथ के साथ खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुआ और पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। खेलकूद को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। इसमें विद्यालय के उप प्राचार्या सुनीता पटेल, मधुबाला पाठक, रामलाल यादव, राजीव श्रीवास्तव, मुस्कान परवीन, नाहिद सबा, पूनम शर्मा, रूपा गुप्ता, मुमताज आलम, अवधेश चंद्रवंशी, रोजी परवीन, सत्येंद्र पांडेय, बिंदु कुमारी, रोहित कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर विद्यालय के छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।