अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा लोकसभा चुनाव में भाजपा व एनडीए का करेगी विरोध : इंदल सिंह

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा लोकसभा चुनाव में भाजपा व एनडीए का करेगी विरोध : इंदल सिंह

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय इकाई के अध्यक्ष इंदल सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महासभा भारतीय जनता और एनडीए का विरोध करेगी। वे भोजपुर रोड स्थित महासभा कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रेसवार्ता के पहले महासभा की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए का विरोध का निर्णय लिया गया।

अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज ने देश में लोकतंत्र स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कई रियासतों का विलय कर राष्ट्र एकता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। लेकिन आज के राजनीतिक दल क्षत्रिय समाज के योगदान को नजरअंदाज करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने समाज को उपेक्षित किया है। हमलोगों के साथ अन्याय हुआ है। झारखंड में दो सीट पर भाजपा के सांसद थे।

लेकिन इस बार एक भी क्षत्रिय को उम्मीदवार नहीं बनाकर भाजपा और एनडीए ने समाज के साथ नाइंसाफी की है। जबकि क्षत्रिय महासभा ने भाजपा को मजबूत बनाने में काफी योगदान दिया है। श्री सिंह ने कहा कि इस बार के चुनाव में क्षत्रिय महासभा भाजपा भाजपा और एनडीए का पुरजोर विरोध करेगी तभी भाजपा और एनडीए को क्षत्रिय समाज की ताकत समझ में आयेगी।

प्रेसवार्ता में महासभा के उपाध्यक्ष मनिरत्न प्रताप देव उर्फ चंचल सिंह, प्रवक्ता दीपक कुमार सिंह, क्षत्रिय सभा के संरक्षक ललन प्रताप देव, कामेश्वर प्रताप देव, शैलेंद्र प्रताप देव, विक्रांत सिंह, श्यामवरण सिंह, योगेंद्र सिंह, नागेंद्र प्रताप देव, लल्लू सिंह, धीरू सिंह, अक्षय सिंह, मंटू सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।