रिटायर्ड शिक्षक बैजनाथ प्रसाद का निधन, शोक

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : हाईस्कूल नगर ऊंटारी के रिटायर्ड शिक्षक बैजनाथ प्रसाद का निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। वे लगभग एक माह से बीमार थे। उन्होंने रविवार की शाम 6 बजे श्री बंशीधर मुहल्ले में स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। सोमवार को प्रातः उनका अंतिम संस्कार होगा।
उनके निधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक राम प्रसाद समेत कई अन्य लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
लोगों ने कहा कि बेहद अनुशासित जीवन जीने वाले बैजनाथ प्रसाद लंबे समय तक शिक्षा और विधि जगत से जुड़े रहे हैं, हाईस्कूल शिक्षक के पद से रिटायर होने के बाद वे वकालत पेशे से जुड़े थे। उनके निधन से शिक्षा और विधि के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।