दुर्गा पूजा से पहले हुरका जंगल में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

दुर्गा पूजा से पहले हुरका जंगल में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

1000 किलो जावा महुआ और 90 लीटर शराब नष्ट

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : जिले में आगामी दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में डीसी दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने भवनाथपुर थाना क्षेत्र के हुरका जंगल में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान लगभग 1000 किलोग्राम जावा महुआ जब्त किया गया।

इसके अलावा 90 लीटर तैयार अवैध महुआ शराब भी बरामद हुई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान राजू यादव एवं सीता यादव नामक दो अभियुक्त मौके से फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के लिये प्रयास जारी है। यह छापामारी उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसमें उत्पाद अवर निरीक्षक निर्मल मरांडी भी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

अधिकारियों ने जंगल क्षेत्र में फैले अवैध शराब निर्माण अड्डे को ध्वस्त कर नष्ट कर दिया। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने स्पष्ट कहा कि जिले में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। कानून-व्यवस्था के मामले में कोई भी ढिलाई स्वीकार नहीं की जायेगी।