एमके इंटरनेशनल स्कूल में होली उत्सव का आयोजन

एमके इंटरनेशनल स्कूल में होली उत्सव का आयोजन

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर शहर के जंगीपुर स्टेशन रोड में स्थित एमके इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को होली उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के अध्यक्ष डॉक्टर अभिमन्यु कुमार सिंह, डायरेक्टर मनीष कुमार सिंह के होली तिलक से किया गया।

होली उत्सव में स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर राय रोज, मैनेजर रवींद्र शर्मा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अमृता सिंह तथा सभी शिक्षक, अन्य स्कूल कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में भाग लिये। समारोह में हरेंद्र यादव और सुनील कुमार यादव ने उत्साह से होली गीत प्रस्तुत कर किया। सभी शिक्षक ने एक से बढ़कर एक होली गीत प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया।