पूर्व मंत्री ने पटाखा दुकान में हुई मौत पर जताया शोक, मुख्यमंत्री से मुआवजा दिलाने का अनुरोध

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जिले के रंका प्रखंड के गोदरमाना गांव में सोमवार को पटाखा दुकान में हुये भीषण विस्फोट ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पीड़ित परिवारों के प्रति ढांढस बंधाया। उन्होंने इस दुर्घटना को बेहद दुखद और हृदयविदारक बताया और पीड़ितों के लिये हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी मुआवजा शीघ्र उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवारों तक पहुंचाने के लिये वह व्यक्तिगत रूप से प्रयासरत रहेंगे।
पूर्व मंत्री ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये आम जनता और प्रशासन दोनों को सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि पटाखों जैसी ज्वलनशील सामग्रियों की खरीद-बिक्री के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिये। उन्होंने यह भी कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में पटाखा दुकानों को अनुमति न दी जाय। पटाखा बेचने वालों के लिये कड़े नियम बनाये जाएं और केवल मानक पूरा करने वालों को ही लाईसेंस मिले।