एकरारनामा के अनुसार सड़क नहीं बनने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बंद कराया कार्य

ग्रामीणों ने अधिकारियों से जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की
1 करोड़ 62 लाख की लागत से रबदा में बन रही पक्की सड़क
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : नावा बाजार प्रखंड के रबदा में लगभग 1 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सुदृढ़ीकरण योजना के तहत बन रही तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य एकरारनामा के अनुरूप नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्य को बंद करा दिया है। झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु व बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने अधिकारियों से इसकी जांच कराकर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का अनुरोध किया है।
उक्त नेताओं ने इसकी शिकायत जिले के अधिकारियों के साथ सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पथ निर्माण मंत्री व सरकार के मुख्य सचिव से भी करने की बातें कही है। ताकि दोषी के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। विभागीय सहायक अभियंता विजय राम ने बताया कि उन्हें वहां के ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी है। उन्होंने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुये जांच में कनीय अभियंता को कार्यस्थल पर भेजा है।
उन्होंने यह भी कहा कि सड़क का कार्य संवेदक एकरारनामा के अनुसार नहीं कर रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं मंच के संस्थापक श्री शत्रु ने कहा है कि विभागीय अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बावजूद संवेदक व कनीय अधिकारियों की मिलीभगत से कार्य मनमाने ढंग से कराया जा रहा है। मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि उनके पैतृक गांव में बन रहे इस सड़क के गुणवत्ताहीन सामग्रियों के प्रयोग, कम पीचिंग व कम ढलाई व कार्यस्थल पर कोई शिलापट्ट नहीं लगाने की शिकायत उन्होंने जिले के डीसी से लेकर आरईओ के अधिकारियों के समक्ष किया है।
बावजूद दबंग संवेदक व भ्रष्ट तकनीकी अधिकारियों ने इस सड़क के अलावे नावाबाजार के सात अन्य सड़कों का निर्माण कार्य मनमाने तरीके से जारी रखा है। जिसके खिलाफ शीघ्र ही आन्दोलन किया जायेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री, पथ निर्माण मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष समेत मुख्य सचिव से इसकी जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।