सेल टाईम ऑफिस के समीप महिला का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : आरएमडी सेल टाईम ऑफिस के समीप गुरुवार की सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शौच के लिये गये स्थानीय लोगों ने टाईम ऑफिस के समीप पेड़ के नीचे महिला को मृत अवस्था में देखा। जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते देखे गये।
उधर घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया।
एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सेल टाईम ऑफिस के पास स्थित पेड़ के नीचे एक महिला का शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस सभी पहलू की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।