आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रारंभ, जिले में बने 47 नये मतदान केंद्र

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिले में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्रों के पुनर्गठन को लेकर बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी दिनेश कुमार यादव ने की। बैठक के दौरान जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों 80-गढ़वा और 81-भवनाथपुर में नये मतदान केंद्रों के निर्माण की जानकारी दी गई।
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय ने बताया कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में पहले 455 मतदान केंद्र थे, जो अब बढ़कर 488 हो गये हैं। वहीं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले 502 मतदान केंद्र थे, जो अब बढ़कर 516 हो गये हैं। इस प्रकार कुल 47 नये मतदान केंद्र जिले में जोड़े गये हैं। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री यादव ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्पष्ट किया कि किसी भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक नहीं होनी चाहिये।
उन्होंने निर्देशित किया कि जहां मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहां बूथों का विभाजन कर नये केंद्र बनाये जाएं। जहां मतदाताओं की संख्या बहुत कम है, उन बूथों को आपस में जोड़कर एक नया मतदान केंद्र बनाया जाय। बैठक में इआरओ एवं एइआरओ द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर बिंदुवार चर्चा की गई। सभी पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया और आवश्यक सुझाव व निर्देश दिये गये। इस दौरान सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।