लड़कियों के लिये इतनी बड़ी प्रतियोगिता अब तक नहीं देखा : डीएसओ

लड़कियों के लिये यह आयोजन मिल का पत्थर साबित होगा : अलीशा
बालिका वर्ग में शांति निवास और बीएनटी संत मैरी की जीत
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में खेले जा रहे 23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 23 वें दिन बालिका वर्ग का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार और महिला थाना प्रभारी अलीशा राज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बल्लेबाजी कर किया। मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि खेल के लिये तीन चीज को ध्यान में रखना होगा। फिजिकल, तकनीक, एस्टेटिक को ध्यान रखना होता है और जिस खिलाड़ी में यह तीन चीज होगी वह सभी क्षेत्र में बेहतर करेंगे।
उन्होंने कहा कि खेल में कैरियर है। मेरी यह पांचवीं नौकरी है और अब तक मैने सभी नौकरी को खेल के जरिये ही हासिल किया हूं। स्कूली बच्चों के लिये पढ़ाई के साथ साथ अनवरत खेलना भी बेहद जरूरी है। मैं एक खिलाड़ी के साथ साथ नौकरी में आने तक ऐसी प्रतियोगिता नहीं देखी जो स्कूली बच्चे और बच्चियों के लिये आयोजित होता हो। महिला थाना प्रभारी ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली समिति की जितनी भी सराहना की जाय वो कम है क्योंकि लड़कों के लिये तो कई प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं लेकिन स्कूली लड़कियों के लिये यह आयोजन निश्चित रूप से मिल का पत्थर साबित हो रहा है।
कहा कि खेलने से केवल शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है। डॉ कुलदेव ने कहा कि मेहनत की बदौलत आगे बढ़े, खेल में हार जीत लगी रहती है, प्रदर्शन को लोग याद रखते हैं। बेटी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। बालिका वर्ग के उद्घाटन मैच में शांति निवास ने ज्ञान भारती को 19 रनों से हराकर पूरे अंक अर्जित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुये शांति निवास ने अनन्या के 19, रिमझीम के 18 रन के सहारे तीन विकेट खोकर 71 रन बनाये। जबाबी पारी खेलने उतरी ज्ञान भारती 51 रन ही बना पाई।
दूसरे मैच में ज्ञान निकेतन बेलचम्पा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर सुहानी के 14 रन के सहारे 56 रन बनाये। जबाबी पारी खेलने उतरी बीएनटी संत मैरी की टीम की रागिनी 23 रन के सहारे दो गेंद शेष रहते नो विकेट खोकर जीत दर्ज करते हुये पूरे अंक अर्जित की।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कर रिमझीम और रागिनी को डॉ कुलदेव ने प्रदान किया। मौके पर सचिव आनंद सिन्हा, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, सह सचिव प्रिंस सोनी, अभिषेक द्विवेदी, मनीष उपाध्याय, अभय दुबे, मनोज तिवारी, प्रिंस खान, नमन, बाल मुकुंद, मुकेश तिवारी, नैतिक, रोहित आदि शामिल थे।