दूसरे दिन भी मंईयां सम्मान निधि योजना का आवेदन नहीं हुआ ऑनलाईन

दूसरे दिन भी मंईयां सम्मान निधि योजना का आवेदन नहीं हुआ ऑनलाईन

बंशीधर न्यूज

मझिआंव : महिलाओं को सशक्तिकरण एवं सम्मान को लेकर झारखंड सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान निधि योजना का फॉर्म दो दिनों से ऑनलाईन नहीं हो रहा है। जिस कारण लाभुकों में निराशा है। विदित हो कि 21 से 49 वर्ष की महिला एवं युवतियों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक माह 1000 रूपये योग्य लाभुकों के खाते में देने की बात कही गई है।

जिसके लिये 3 से 10 अगस्त तक योग्य लाभुकों को संबंधित मतदान केंद्रों पर सीएसपी संचालकों के द्वारा ऑनलाईन आवेदन अप्लाई किया जाना था। लेकिन अभी तक लाभुकों का एक भी आवेदन ऑनलाईन नहीं हो पाया है। ऑनलाईन आवेदन के लिये महिला लाभुक सुबह 10 बजे से शाम 4ः00 बजे तक अपने अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर इंतजार करते देखे गये। नगर पंचायत कार्यालय में स्थित मतदान केंद्र पर तैनात सीएसपी संचालक विकास कुमार एवं मनीष कुमार ने बताया कि मंईयां सम्मान निधि योजना का पोर्टल खुला हुआ है, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण लाभुकों का आवेदन अपलोड नहीं हो पा रहा है।

मंईयां सम्मान निधि योजना के नोडल पदाधिकारी सह सीओ शंभू राम ने बताया कि पूरे झारखंड में लाभुकों के आवेदन ऑनलाईन किये जा रहे हैं, जिसके कारण संभवतः सर्वर लोड नहीं ले पा रहा है। पूरे झारखंड में इस तरह की टेक्निकल इशू कि समस्या है, समस्या का समाधान में लगे हैं। इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।