सीआरपीएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन, नक्सली जखीरे बरामद

सीआरपीएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन, नक्सली जखीरे बरामद

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : 172 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) गढ़वा ने शनिवार को कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में नक्सलियों द्वारा छिपाये गये हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। सीआरपीएफ की 172 बटालियन द्वारा लगातार नक्सली संगठनों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना बड़गड़ क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती जंगलों में स्थित गांव तुमेरा और खपरी गहुआ के बीच प्रतिबंधित माओवादी संगठन ने भारी मात्रा में नक्सली सामग्री छुपा रखी है। सूचना की पुष्टि और आवश्यक कार्रवाई के लिये एफ/172 समवाय (बुढा पहाड़) एवं ई/172 समवाय (बेहरा टोली) की संयुक्त टीम अभियान पर निकली। इस दल का नेतृत्व स्वयं कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह कर रहे थे। उनके साथ द्वितीय कमान अधिकारी कुलदीप कुमार, एफ/172 के समवाय अधिकारी नीरज कुमार (सहायक कमांडेंट) एवं ई/172 के समवाय अधिकारी दीपक चंदेर (सहायक कमांडेंट) भी मौजूद थे।

अभियान के दौरान जब एफ/172 की टीम सहायक कमांडेंट नीरज कुमार के नेतृत्व में ग्राम तुमेरा से लगभग 7 किमी दूर उत्तर-पश्चिम दिशा में पहुंची, तो सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध स्थान की पहचान हुई। वहां की गहन तलाशी लेने पर नक्सलियों द्वारा छुपाया गया भारी मात्रा में विस्फोटक एवं हथियार बरामद किया गया।

बरामद सामग्री में देशी कट्टा, एच-36 हैंड ग्रेनेड (बिना डेटोनेटर), 7.62 एमएम के 28 कारतूस, 9 एमएम पिस्टल के 23 कारतूस, 5.56 एमएम इंसास के 10 कारतूस, 8 एमएम का 1 कारतूस, सैमसंग टैब 1 नग, फ्लैशर 1 नग, वॉकी-टॉकी 2 नग, कॉल बेल स्विच 4 नग, 303 बोर के 5 कारतूस, 7.62 एमएम एसएलआर के 7 कारतूस, 7.62x39 एमएम के 5 कारतूस बरामद किया गया है।