मुखिया ने डीसी से किया नहर का टूटा हुआ पुलिया बनवाने की मांग

मुखिया ने डीसी से किया नहर का टूटा हुआ पुलिया बनवाने की मांग

बंशीधर न्यूज

मेराल: प्रखंड के हासनदाग की मुखिया फूलमंती देवी ने सोमवार को गढ़वा डीसी को पत्र देकर अपने पंचायत हासनदाग के पश्चिम टोला चबुतरा के पास नहर का टूटा हुआ पुलिया को बनवाने की मांग किया गया है। मुखिया द्वारा डीसी को दिए गए पत्र में कहा गया है कि नहर पर वर्षों पहले बाना पुराना जर्जर पुलिया पर पिछले दिनों एक हाईवा ट्रक पार करने के क्रम में ध्वस्त हो गया।

जिससे आवागमन रूक गया है। पुलिया टूट जाने से आम जनमानस को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। लोगों को नहर पार करने के लिए काफी दूरी तय करना पड़ रहा है। मुखिया ने जनहित में यहां यथा शीघ्र नया पुलिया निर्माण की गुहार लगाई है।