गढ़वा में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा, संस्कृति कार्यक्रम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गढ़वा में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा, संस्कृति कार्यक्रम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

विश्वकर्मा मंदिर के लिए दान में मिला 51 डिसमिल जमीन, बनेगा भव्य मंदिर : सुरेंद्र विश्वकर्मा

बंशीधर न्यूज

गढ़वा: विश्वकर्मा समाज का जिला स्तरीय विश्वकर्मा पूजा का भव्य समारोह का आयोजन बुधवार को कल्याणपुर स्थित गौरा टिकर में किया गया। आकर्षक व भव्य पंडाल में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। पूजा समारोह में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

रात में आयोजित संस्कृत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि विवेकानंद उर्फ रिंकू तिवारी, विश्वकर्मा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र विश्वकर्मा, रांची के कन्हैया कुमार विश्वकर्मा, शंकर प्रताप विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा, महिला नेत्री चंपा देवी आदि ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए रिंकू तिवारी ने भगवान विश्वकर्मा की अतुल्य महिमा का बखान किया। उन्होंने गढ़वा के विश्वकर्मा परिवार को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि हर वर्ष इस तरह के आयोजन से जिले में आस्था और उत्साह का संचार होता है। कन्हैया कुमार ने विश्वकर्मा समाज को राजनीति के क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

शंकर प्रताप ने कहा कि समाज को जागृत करने के लिए जो प्रयास वर्षों पहले शुरू किया गया था उसका सकारात्मक परिणाम अब देखने को मिल रहा है। आनंद विश्वकर्मा ने मंदिर निर्माण के लिए चल रहे प्रयासों पर खुशी जाहिर की और इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी परिवारों के प्रति आभार व्यक्त किया।

विश्वकर्मा मंदिर के लिए दान में मिला 51 डिसमिल बेसकीमती जमीन, समाज में खुशी समारोह को संबोधित करते हुए समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र विश्वकर्मा ने पूजा स्थल वाला 51 डिसमिल बेसकीमती जमीन विश्वकर्मा मंदिर के लिए अपने ही परिवार के सदस्यों द्वारा दान में देने की घोषणा करते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने दान-दाता के इस महान कार्य के लिए अपने तथा समाज की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए पूरे परिवार की प्रशंसा की।

उन्होंने भगवान विश्वकर्मा को 'दुनिया का पहला अभियंता' बताते हुए कहा कि वे किसी एक समाज के नहीं, बल्कि हर वर्ग के लिए पूजनीय हैं। भगवान विश्वकर्मा ने ही इस सृष्टि का निर्माण किया था, हम सभी उनके प्रति श्रद्धा रखते हैं। उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि यह मंदिर पूरे समाज के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा। वहीं महिला मोर्चा की विधायक प्रतिनिधि चंपा देवी ने महिला समाज को एकजुट रहने और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ हैं और उनके सहयोग के बिना कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता। समारोह में आए सभी लोगों के लिए प्रसाद और भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। इस आयोजन से धार्मिक आस्था को मजबूती के साथ साथ सामाजिक एकता और भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा मिला।

इससे पहले पूजा समारोह में पूर्व सांसद घूरन राम, लोहार विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, पलामू जिलाध्यक्ष प्रभु विश्वकर्मा, शिवकुमार विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, रणवीर विश्वकर्मा, रघुवीर विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोगों और गणमान्य व्यक्तियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।