डीसी ने की राशन वितरण संबंधी समीक्षात्मक बैठक

डीसी ने की राशन वितरण संबंधी समीक्षात्मक बैठक

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर ने मेराल प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ उनके द्वारा राशन वितरण किये जाने संबंधित समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में डीसी ने राशन वितरण के तहत लाभुकों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराने संबंधित निर्देश दिया। साथ ही जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को हो रही परेशानियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

जिस पर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने ई-पॉस मशीन एवं तराजू में आ रही परेशानियों के बारे में बताया। साथ ही मशीन की बैटरी, चार्जर खराब होने की बात भी बतायी। इस संदर्भ में डीसी ने मौके पर उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय को आवश्यक कार्रवाई के लिये निर्देशित किया। साथ ही डीसी ने पीवीटीजी डाकिया योजना, धोती साड़ी वितरण योजना, एनएफएसए एवं जेएसएफएसएस अंतर्गत खाद्यान्न वितरण समेत अन्य की समीक्षा की।

डीसी ने लाभुकों को ससमय राशन वितरण उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करने की बात कही। डीसी ने कहा कि राशन वितरण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मौके पर उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रभारी एवं मेराल प्रखंड के विभिन्न जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे।