कांडी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

कांडी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

बंशीधर न्यूज

कांडी: थाना क्षेत्र के मंडरा गांव में बुधवार की अहले सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन चार की संख्या में आये हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान स्वर्गीय रामविलास पासवान के 35 वर्षीय पुत्र सुनील पासवान के रूप में हुई है। हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।

घटना स्थल पर कांडी पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गई है पुलिस शव को अपने कब्जे में लेना चाही परंतु परिजन घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने एवं आरोपी को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए शव को उठाने से रोक दिया। मौके पर गढ़वा डीएसपी नीरज कुमार, नगर डीएसपी सतेंद्र सिंह, मझिआंव इंस्पेक्टर, भवनाथपुर इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सहित सैकड़ो पुलिस बल मौजूद हैं।