अनुमंडलीय कोर्ट की स्थापना के दो वर्ष पूरे, त्वरित न्याय हुआ सुलभ

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : नगर ऊंटारी अनुमंडल व्यवहार न्यायालय की स्थापना के दो वर्ष पूरे हो गये। इन दो वर्षों में श्री बंशीधर नगर अनुमंडलवासियों को त्वरित न्याय सुलभ हुआ है। अनुमंडल के लोगों को विभिन्न मामलों से जुड़े मुकदमों को लड़ने के लिये जिला मुख्यालय गढ़वा जाने से काफी राहत मिली है।
जिससे अनुमंडलवासियों को शारीरिक, मानसिक ह्रास के साथ-साथ आर्थिक एवं समय की बचत हुई है। जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह के दिशा निर्देशन में कम संसाधन में भी अनुमंडल न्यायालय ने सुलभ न्याय के कीर्तिमान को स्थापित किया है। पूरी न्यायिक टीम ने विषम परिस्थितियों में भी बेहतर कार्य करते हुये लोगों को सुलभ न्याय दिलाने में सफलता हासिल की है।
इन दो वर्षों में अनुमंडल न्यायालय में विभिन्न मामलों से संबंधित 3216 केस दर्ज किये गये। जिसमें त्वरित गति से 2297 केस का निष्पादन किया गया। 19 जुलाई से अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में अनुमंडल विधिक सेवा समिति का शुभारंभ किया गया है।
अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के किसी भी कोर्ट एवं जेल में बंद कैदी की गवाही एवं रिमांड पर लिया जा सकता है। साथ ही कोर्ट में लोक अदालत के माध्यम से छोटे छोटे मामलों का निष्पादन किया जा रहा है। हाईटेक सुविधा से लैश अनुमंडलीय कोर्ट से मोबाईल पर मैसेज भी भेजा जा रहा है।