झामुमो बैठक में नियुक्ति प्रक्रिया में हिन्दी को शामिल करने की मांग

झामुमो बैठक में नियुक्ति प्रक्रिया में हिन्दी को शामिल करने की मांग

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : झारखंड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय समिति एवं जिला कमेटी की बैठक पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के कल्याणपुर स्थित आवास पर जिलाध्यक्ष शम्भू राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पलामू प्रमंडल में क्षेत्रीय भाषा के नाम पर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नियुक्तियों में आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई।

बैठक में झामुमो नेताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पलामू प्रमंडल के युवाओं के हित में हिन्दी भाषा को भी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने के लिये मुख्यमंत्री से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया जायेगा। ताकि तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को अवसर मिल सके। मौके पर झामुमो नेताओं ने बताया कि उन्होंने पहले ही मुख्यमंत्री को मगही, भोजपुरी और हिन्दी को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने के लिये पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा कि झामुमो जमीनी पार्टी है और जनता के अधिकारों के लिये हमेशा संघर्षरत रहेगी। बैठक में यह भी कहा गया कि विधायक मद की योजनाओं का कोई हिसाब नहीं है और मुआवजा वितरण में भी पारदर्शिता नहीं है। वहीं बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक की अनुपस्थिति और श्रद्धांजलि न देने पर भी सवाल उठाये गये।

बैठक में सचिव शरीफ अंसारी, तनवीर आलम, जवाहर पासवान, मनोज ठाकुर, राजकिशोर यादव, ताहिर अंसारी, श्रवण कुमार सिंह, शांति देवी, रेखा चौबे, अराधना सिंह, अंजली देवी, दीपमाला, वीरेंद्र प्रसाद, प्रकाश चंद्र पाठक, मनोज कुमार तिवारी, रामचंद्र राम, सुनील कुमार गौतम समेत कई सदस्य उपस्थित थे।