ईद, सरहुल, रामनवमी और चैती छठ को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

बिना डीजे हर्षोल्लास के साथ मनाएं त्योहार : एसडीएम
बलराम शर्मा
मेराल: थाना परिसर में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय की उपस्थिति एवं थाना प्रभारी विष्णुकांत की अध्यक्षता में ईद, सरहुल, रामनवमी और चैती छठ को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद, प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी, बीडीओ सतीश भगत, जिप सदस्य संजय सिंह, विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन सहित बड़ी संख्या में दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों के साथ पंचायत प्रतिनिधि शामिल रहे।
बैठक में ईद, रामनवमी, सरहुल और चैती छठ आदि पर्व त्योहारों को देखते हुए विभिन्न विषयों पर पंचायत वार चर्चा और समीक्षा हुई। बैठक में एसडीपीओ श्री पांडेय ने लोगों को सभी पर्व त्यौहार की अग्रिम शुभकामना देते हुए कहा कि बिना डीजे के हर्षोल्लास के साथ पर्व त्यौहार मनाए, भव्य जुलूस निकाले, प्रशासन आपके सहयोग में मुस्तैद रहेगी। साथ ही कहा कि विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीपीओ ने कहा कि डीजे पर रोक प्रशासन और सरकार का नहीं बल्कि कोर्ट का है, और सभी जिम्मेवार नागरिक का फर्ज है कि न्यायालय के आदेश का पालन करें। बीडीओ और प्रमुख ने भी लोगों को सभी पर्व त्यौहार मिलजुल कर शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील किया।
बैठक में मुखिया रामसागर महतो, वीरेंद्र नाथ तिवारी, मनदीप सिंह, अनिल चौधरी, अजीज अंसारी, सुरेश पासवान, झामुमो के चयनित जिलाध्यक्ष शंभू राम, भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उदय कुमार कुशवाहा, रुपू महतो, नसमुद्दीन अंसारी, रमजान अंसारी, रामाकांत प्रसाद गुप्ता, मुखिया पति मुन्ना राम, हरेंद्र चौधरी, सुरेंद्र गोस्वामी, लक्ष्मी विश्वकर्मा, सद्दाम अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग थे।