सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर दीपक पांडेय का पार्थिर्व शरीर पहुंचा पैतृक गांव, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
सलामी के साथ कोयल नदी के मुक्ति धाम पर किया गया अंतिम संस्कार
बंशीधर न्यूज
मेराल: सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर मेराल थाना क्षेत्र के तरके गांव निवासी दीपक पांडे का निधन 3 सितंबर को इलाज के दौरान जयपुर में हो हो गई थी। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से रांची तथा रांची से पैतृक गांव मेराल थाना क्षेत्र के तरके गांव पहुंचा जहां सैकड़ो लोगों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी तथा विभाग के जवानों द्वारा दी गई सलामी के साथ अंतिम संस्कार कोयल नदी के मुक्तिधाम पर किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक पांडे 2017 में सीआईएसएफ ज्वाइन किए थे तथा प्रोनति पा कर सब इंस्पेक्टर बन गए थे। कुछ दिन पूर्व उनकी तबीयत बिगड़ी इसके बाद विभाग द्वारा जयपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया और इलाज के दरमियान ही 3 सितंबर को उनकी मौत हो गई। मौत के बाद विभाग द्वारा आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनका शव को एयर एंबुलेंस से दिल्ली से रांची लाया गया तथा रांची के बाद पैतृक गांव पहुंचा।
दीपक पांडे का पार्थिव शरीर पहुंचते ही स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इतना ही नहीं जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए तथा उनका अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जानकारी मिलने के बाद मेराल के अंचल सीओ सह प्रभारी बीडीओ यशवंत नायक, एस आई रवि कुमार, प्रधान सहायक मुरारी मिश्रा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता जवाहर पासवान, धनंजय तिवारी आदि लोगों ने भी पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण गौरव श्रद्धा सुमन अर्पित किया।