एसडीपीओ ने थाना प्रभारी के साथ श्री बंशीधर सूर्यमंदिर स्थित छठ घाट का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर
शहर से लेकर गांव तक का माहौल हुआ भक्तिमय
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर छठ घाटों की तैयारी जोरों पर है। पर्व को शहर से लेकर गांव तक छठ के गीत बजने के कारण पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। श्री बंशीधर सूर्यमंदिर स्थित छठ घाट समेत विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ घाट पर टेंट, लाईट, साउंड की समुचित व्यवस्था की तेजी से की जा रही है। ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो सके।
श्री बंशीधर मंदिर में इस बार प्रभात क्लब के बजाय श्री बंशीधर सूर्यमंदिर ट्रस्ट की ओर से छठव्रतियों के लिये समुचित व्यवस्था की जा रही है। ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव स्वयं मोर्चा संभाले हुये हैं। उनकी देखरेख में मंदिर का सजावट, छठ घाट की साफ सफाई, टेंट, लाईट, साउंड, व्रतियों के स्नान करने के लिये झरना आदि की व्यवस्था की जा रही है। जिससे कि व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो सके।
उधर बुधवार को एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह एवं थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने श्री बंशीधर सूर्यमंदिर स्थित छठ घाट का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्री बंशीधर मंदिर, सूर्यमंदिर एवं छठ घाट का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव से विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के बाद एसडीपीओ ने बताया कि श्री बंशीधर सूर्यमंदिर स्थित छठ घाट का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। छठ घाट पर पर्याप्त मात्रा में महिला एवं पुरूष बल की तैनाती की जायेगी। साथ ही मंदिर आने जाने के लिये चार चक्का के साथ-साथ दो पहिया वाहन को भी प्रतिबंधित किया जायेगा। ताकि छठ व्रतियों को आने जाने में कोई कठिनाई न हो सके।
एसडीपीओ ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन तत्पर है। उन्होंने लोगों से भी पर्व के दौरान सहयोग करने की अपील की है। निरीक्षण के दौरान श्री बंशीधर सूर्यमंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव समेत कई लोग मौजूद थे।