घाटों पर छठ पूजा की तैयारियां शुरू, साफ-सफाई और पहुंच पथ बनाने में जुटे पूजा समिति के लोग

बंशीधर न्यूज
मेराल: प्रखंड भर में सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। महापर्व को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। प्रखंड मुख्यालय सहित संगवरिया, गोंदा, करकोमा, हासनदाग, बाना आदि गांव के विभिन्न छठ घाटों पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में पूजा समिति के लोग लग गए हैं।
मेराल मुख्यालय का हृदय स्थली प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम के समीप प्राचीन शिव मंदिर तालाब छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। इसी तरह नेनुआ मोड़ छठ घाट तथा सभी पहुंच पथ की साफ सफाई सनराइज फैंस क्लब के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। साथ ही वर नदी शिव मंदिर छठ घाट, स्टेशन रोड शिव मंदिर तालाब छठ घाट तथा संगवरिया हॉस्पिटल चौक छठ पूजा समिति के द्वारा छठ घाट की मरम्मती और साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
तैयारी की जानकारी देते हुए छठ पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ लाल बहादुर साह एवं वीरेंद्र प्रसाद ने कहा की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है साथ ही छठ महापर्व के दिन रात्रि में कमलेश बिहारी एवं उनकी टीम द्वारा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उस मौके पर हरे राम साह, पंचानंद विश्वकर्मा, संजय साह, डॉ आयुष गुप्ता, डॉ पियूष गुप्ता, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, सुदामा चंद्रवंशी, आदर्श गुप्ता, सूरज गुप्ता, नवीन कुमार, पवन विश्वकर्मा, लक्ष्मण साव, ब्रजेश साह सहित कई लोग थे।