थाना प्रभारी ने किया विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण

थाना प्रभारी ने किया विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण

बंशीधर न्यूज

सगमा : धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राऊत के नेतृत्व में सगमा प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई में जुटे पूजा समितियों से संवाद स्थापित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने कहा कि छठ महापर्व न सिर्फ धार्मिक आस्था से जुड़ा पर्व है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक भी है।

ऐसे में घाटों की स्वच्छता और व्रतधारियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखना जरूरी है, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए पूजा समिति को विशेष निगरानी व्यवस्था करनी चाहिए। साथ ही असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए पुलिस तंत्र को मजबूत बनाया गया है।

निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी ने प्रखंड क्षेत्र के मुखिया, प्रमुख और पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे छठ महापर्व को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। इसी क्रम में बीरबल गांव में पूजा समिति के सदस्यों ने थाना प्रभारी जनार्दन राऊत का स्वागत किया। इस मौके पर मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, प्रमुख अजय साह, समिति अध्यक्ष बालेश्वर यादव, सुरेंद्र कुमार, श्रीकांत यादव और रमोद प्रसाद सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।