गढ़वा जेल में देर रात तक चली औचक छापेमारी, सुरक्षा और अनुशासन की हुई गहनता से जांच

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गढ़वा जिला जेल में मंगलवार की देर रात एसडीएम सह जेल सुपरिटेंडेंट संजय कुमार के नेतृत्व में औचक छापेमारी एवं सघन तलाशी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई रात करीब 11 बजे शुरू हुई और लगभग 45 मिनट तक चली। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने जेल परिसर के सभी वार्डों, बैरकों, कक्षों और अन्य हिस्सों की गहनता से तलाशी ली।
तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या प्रतिबंधित वस्तु बरामद नहीं हुई। टीम ने कैदियों की उपस्थिति को रजिस्टर के अनुसार मिलान कर जांचा, साथ ही प्रत्येक वार्ड की आंतरिक विधि-व्यवस्था की भी समीक्षा की। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि यह छापेमारी डीसी एवं एसपी के निर्देशानुसार की गई थी। उन्होंने कहा जेल की सुरक्षा और अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियमित अंतराल पर इस तरह के निरीक्षण किये जाते हैं।
ताकि किसी भी संभावित अनियमितता या सुरक्षा चूक को समय रहते रोका जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कैदियों के साथ मानवीय व्यवहार और जेल की मूलभूत व्यवस्थाओं में पारदर्शिता बनाये रखना इस प्रकार की कार्रवाईयों का एक प्रमुख उद्देश्य है। एसडीएम ने जेल प्रशासन को सख्त निर्देश दिया कि सभी गतिविधियां जेल मैनुअल के अनुरूप संचालित की जाएं, सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच की जाय, प्रकाश व्यवस्था सुचारू रखी जाय, सीसीटीवी मॉनिटरिंग को प्रभावी बनाया जाय, जेल में प्रवेश करने वाली वस्तुओं की गहन जांच सुनिश्चित की जाय।
उन्होंने चेतावनी दी कि जेल से संबंधित किसी भी मामले में थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि आने वाले समय में इस प्रकार की अचानक छापेमारी और निरीक्षण की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी, ताकि अवैध गतिविधियों, अनुशासनहीनता और प्रतिबंधित वस्तुओं की किसी भी संभावना को शुरुआत में ही समाप्त किया जा सके। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी और महिला-पुरुष पुलिस बल के जवान मौजूद थे।