संस्मरण दिवस पर डाल्टनगंज जीआरपी थाने में शहीदों को दी गयी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

संस्मरण दिवस पर डाल्टनगंज जीआरपी थाने में शहीदों को दी गयी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

हर वर्ष 21 अक्टूबर को शहीद पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है संस्मरण दिवस

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : संस्मरण दिवस पर हम वैसे वीर सपूतों को नम आंखों से याद करते हैं जिन्होंने अपने कर्तव्य पालन के दौरान अपनी जान की बगैर परवाह किये देश व जनहित में अपनी प्राणों की आहुति देकर देश व समाज के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करते सदा के लिए भारत मां की गोद में चिर निद्रा में सो जाते हैं।

भारत में हर वर्ष 21अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस या फिर कहें संस्मरण दिवस मनाया जाता हैं। उसी कड़ी में डाल्टनगंज सरकारी रेल थाना परिसर में वीर शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जीआरपी थाना प्रभारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि संस्मरण दिवस पर पुलिस के वैसे कर्मवीर योद्धाओं की वीर गाथा को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। जिन्होंने राष्ट्र व समाज के लिए अपनी प्राणों की आहुति देकर मानवीय मूल्यों व संविधान प्रदत कर्तव्यों की रक्षा की है।

 श्री पांडेय ने यह भी कहा कि उन वीर शहीद सपूतों की योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता । आज उन्हीं की शहादत पर समाज के लोग खुली हवा में चैन की सांसें लेते हैं व निर्भय विचरण करते हैं। मौके पर उपस्थित जीआरपी के इंस्पेक्टर कार्तिक भगत, सब इंस्पेक्टर सुरेश पासवान, एएसआई सोमनाथ उरांव , लालबाबू भट्ट, व सत्यनारायण नायक के अलावे थाने के सभी जवान शामिल थे।