एसपी ने पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

एसपी ने पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर जिला पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्थल पर संस्मरण दिवस परेड का आयोजन किया गया। यह आयोजन अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर पुलिसकर्मियों की चिरस्थायी स्मृति को सम्मान देने के लिये किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में शहीदों के सम्मान में अभिभाषण दिया गया और कर्तव्य पथ पर शहीद हुये सभी पुलिसकर्मियों के नाम पढ़े गये।

इसके उपरांत, वीर शहीदों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। एसपी अमन कुमार एवं उपस्थित अन्य पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने इन वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया।

उन्होंने शहीदों के परिजनों की समस्याओं से व्यक्तिगत रूप से अवगत होते हुये गढ़वा पुलिस की ओर से सभी संभावित मदद करने का उन्हें भरोसा दिया। कार्यक्रम के अंत में एसपी ने शहीद परिवारों के साथ सामूहिक फोटोग्राफी कराकर यह दर्शाया कि पुलिसकर्मी और उनके परिवार एक ही बड़े परिवार का हिस्सा हैं।